WPL 2023 Series Hindi, MI-w vs DC-w Final: महिला आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला दिल्ली और मुंबई के बिच खेला गया. जिसमे मुंबई ने दिल्ली को हराकर WPL 2023 का ख़िताब अपने नाम कर लिया. यह WPL का पहला सीजन था. जो मुंबई इंडियन अपने नाम कर ली.
Mumbai ने टूर्नामेंट की शुरुआत से लेकर अंत तक अपना दबदबा बनाए रखा और खिताब जीतकर ही दम लिया. सिर्फ खिताब ही नहीं, बल्कि अवॉर्ड्स में भी मुंबई की खिलाड़ियों का ही जलवा देखने को मिला.
मुंबई इंडियन 2023 की बिजेयता(MI-W win WPL 2023)
इंग्लैंड की अनुभवी खिलाड़ी नताली सीवर ब्रंट ने महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में मुंबई इंडियंस को चैंपियन बना दिया है. उन्होंने 55 गेंद पर नाबाद 60 रन बनाकर टीम को खिताब जीता दिया. दिल्ली ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 131 रन बनाए. जवाब में मुंबई ने 19.3 ओवर में तीन विकेट पर 134 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया. मुंबई फ्रेंचाइजी के खाते में यह छठी ट्रॉफी है. उसकी पुरुष टीम आईपीएल में पांच बार चैंपियन बन चुकी है.
शुरू से लेकर अंत तक महिला आईपीएल का सफ़र
नताली ने अमेलिया केर के साथ चौथे विकेट के लिए 20 गेंद पर नाबाद 39 रन की साझेदारी की. अमेलिया केर आठ गेंद पर 14 रन बनाकर नाबाद रहीं. नताली ने इससे पहले तीसरे विकेट के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ 74 गेंद पर 72 रन की साझेदारी की. हरमनप्रीत 39 गेंद पर 37 रन बनाकर आउट हुईं. हीली मैथ्यूज ने 13 और यास्तिका भाटिया ने चार रन बनाए. दिल्ली के लिए राधा यादव और जेस जोनासेन ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.
मुंबई इंडियंस ने जीता वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन(MI Win WPL 2023 Series)
MI ने वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन(WPL 2023 Series) का खिताब जीत लिया है. हरमनप्रीत कौर की टीम को फाइनल जीतने के लिए 132 रनों का लक्ष्य मिला था. नेट सीवर ब्रंट की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने 19.3 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
दिल्ली क्यों नहीं जीत पाई फाइनल मैच(Delhi Capitals Team 2023)
DC की बात करें तो एक समय 79 रन पर उसके नौ विकेट गिर चुके थे. ऐसा लग रहा था कि टीम 100 रन के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाएगी. वहां से शिखा पांडे और राधा यादव ने पारी को संभाला. दोनों ने आखिरी विकेट के लिए 24 गेंद पर नाबाद 52 रनों की साझेदारी की. राधा ने 12 गेंद पर नाबाद 27 और शिखा ने 17 गेंद पर नाबाद 27 रन बनाए. राधा ने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए. वहीं, शिखा के बल्ले से तीन चौके निकले. उन्होंने एक छक्का भी लगाया.
आईपीएल 2023 मैच लाइव देखे फ्री
दिल्ली के दिग्गज बल्लेबाजों ने मैच में निराश किया. कप्तान मेग लैनिंग को छोड़कर कोई भी क्रीज पर ज्यादा समय तक नहीं टिक सकीं. लैनिंग ने 29 गेंद पर 35 रन बनाए. वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गईं. मरिजान कैप ने 18 और शेफाली वर्मा ने 11 रन का योगदान दिया.
मुंबई के लिए इस्सी वोंग और हीली मैथ्यूज ने तीन-तीन विकेट लिए. अमेलिया केर को दो सफलता मिली.
FAQ
मुंबई इंडियन
मुंबई इंडियन और दिल्ली कैपिटल
Women’s Premier League
मेग लैनिंग, दिल्ली कैपिटल्स (5 लाख रुपये)
हेली मैथ्यूज, मुंबई इंडियंस (5 लाख रुपए)
हरमनप्रीत कौर, मुंबई इंडियंस (5 लाख रुपए)
हेली मैथ्यूज, मुंबई इंडियंस (5 लाख रुपए)
Mumbai Indians