महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के आठवें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 10 विकेट से हरा दिया. यूपी की इस टूर्नामेंट में तीन मैचों में यह दूसरी जीत है. वहीं, आरसीबी की टीम लगातार चौथे मैच में हारी. आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. उसकी पूरी टीम 19.3 ओवर में 138 रनों पर सिमट गई. यूपी वॉरियर्स ने 13 ओवर में बिना किसी नुकसान के 139 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया.
UP vs RCB : यूपी ने हासिल की शानदार जीत
आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. उसकी पूरी टीम 19.3 ओवर में 138 रनों पर सिमट गई. यूपी वॉरियर्स ने 13 ओवर में बिना किसी नुकसान के 139 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया. उसके खाते के सात ओवर बाकी रह गए. यूपी के लिए कप्तान एलिसा हीली और देविका वैद्य ने पहले विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी की. एलिसा हीली अपने शतक से चूक गईं. वह 47 गेंद पर 96 रन बनाकर नाबाद रहीं. उन्होंने अपनी पारी में 18 चौके और एक छक्का लगाया. देविका ने 31 गेंद पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 36 रन बनाए.
WPL 2023 UP और RCB का स्कोर
यूपी वारियर्स(UP) का स्कोर- 139-0 (13 Over)
- एलिसा हीली- 96*
- देविका वैद्य- 36*
RCB(आरसीबी) का स्कोर-138-10 (19.3 Over)
- स्मृति मंधाना- 4
- सोफी डिवाइन- 36
- एलिसे पेरी- 52
- कनिका आहूजा- 8
- हीथर नाइट- 2
- श्रेयंका पाटिल- 15
- एरिन बर्न्स- 12
- ऋचा घोष- 1
- कोमल जंजाद- 5*
- रेणुका ठाकुर सिंह- 3
- सहाना पवार- 0
एलिसा हीली के विस्फोट में उड़ी RCB
अब इतने छोटे स्कोर को बचाने के लिए गेंदबाजी और फील्डिंग में जबरदस्त प्रदर्शन की जरूरत होती है लेकिन RCB इन दो मोर्चों पर पिछले 3 मैचों में भी पस्त रही थी और यहां भी वही हाल रहा. फिर सामने जब एलिसा हीली जैसी बल्लेबाज हों तो अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं. हीली ने पहले दो मैचों(WPL 2023) में कुछ खास स्कोर नहीं किया था और उसकी पूरी कसर उन्होंने इस मैच में निकाली.
सिर्फ 29 गेंदों में यूपी की ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टूर्नामेंट में अपना पहला अर्धशतक ठोक दिया. हीली के हमले के आगे RCB की हर कोशिश नाकाम रही और सिर्फ 47 गेंदों में हीली ने नाबाद 97 रन (18 चौके, 1 छक्का) कूटते हुए टीम को सिर्फ 13वें ओवर में जीत दिला दी. हीली टूर्नामेंट में शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बनने से चूक गईं. उनका साथ देने के लिए इस बार ओपनिंग में आई देविका वैद्य ने भी अच्छा योगदान दिया और 31 गेंदों में 36 रन बनाए.
1 thought on “WPL 2023 : RCB के खाते में लगातार चौथी हार”