Virat Kohli vs Gautam Fight :आईपीएल 2023 में 1 मई की रात खेले गए एक मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर(Virat Kohli vs Gautam Fight) के बीच फिर जुबानी जंग देखने को मिली. बात इतनी बिगड़ गई कि अंपायर्स समेत पूरी टीम को बीच-बचाव करने आना पड़ा. दोनों टीमों के फैन्स इस लड़ाई ने नाराज है.
इंडियन प्रीमियर लीग में बीती रात एकाना स्टेडियम में मेजबान लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला गया. आरसीबी की जान विराट कोहली और भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज यानी लखनऊ टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर मैदान पर बुरी तरह भिड़ गए. दोनों दिग्गजों के बीच गरमा-गरम बहस देखने को मिली. कई प्लेयर्स बीच-बचाव करने आए, लेकिन विराट-गौतम पर तो अलग ही धुन सवार थी. धीरे-धीरे घटना के कई वीडियोज इंटरनेट पर सामने आ रहे हैं, चलिए आपको पूरे विवाद की जड़ बताते हैं. समझाते हैं कि आखिर दोनों के बीच लड़ाई शुरू कैसे हुई.
पिछले मैच से हुई शुरुआत(Virat Kohli vs Gautam Fight)
असल मायनों में देखा जाए तो पूरे विवाद की शुरुआत चंद हफ्ते पहले गौतम गंभीर(Virat Kohli vs Gautam) के उस इशारे से हो गई थी, जो उन्होंने 10 अप्रैल की रात बैंगलोर को उसके घर में हराने के बाद एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में हूटिंग करते दर्शकों की ओर दिखाई थी. अपने फैंस के इस अपमान की टीस कोहली के दिल में कहीं दबी हुई थी, जो वह बीती रात के मैच में बार-बार दिखाते नजर आए.
आप भी देखें विराट कोहली का डांस
यहां से हुई विवाद की शुरुआत
विराट ने जब चौथे ओवर में लखनऊ के बल्लेबाज क्रुणाल पंड्या का का कैच लॉन्ग ऑफ पर लपका तो उनका जोश देखने लायक था. वह स्टैंड्स की तरफ देखकर अपना सीना ठोक रहे थे फिर फ्लाइंग किस दिया. इसके बाद मुंह पर उंगली रखकर शायद अपना बदला पूरा किया. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लखनऊ के डगआउट में बैठे गौतम गंभीर सबकुछ चुपचाप देख रहे थे.
हाथ मिलाते वक्त बढ़ी बात
लो स्कोरिंग मैच में आरसीबी ने 18 रन से जीत दर्ज करते हुए अपनी पिछली हार का बदला लिया. मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे. इस दौरान अफगानिस्तान के नवीन-उल-हक और विराट कोहली के बीच बहस शुरू हो गई. इसके बाद विराट कोहली को उनके टीममेट्स अलग लेकर चले गए. लखनऊ की पारी के दौरान जब नवीन बल्लेबाजी कर रहे थे, तब भी विराट से उनकी तकरार हुई थी.
गौतम गंभीर की एंट्री(Virat Kohli vs Gautam Fight)
विराट कोहली इसके बाद लखनऊ के ऑलराउंडर काइल मेयर्स के साथ बातचीत कर रहे थे. तभी गंभीर गए और मेयर्स को बुलाकर अलग ले गए. दूर जाते हुए गौतम गंभीर(Virat Kohli vs Gautam) लगातार कुछ-कुछ कहते नजर आ रहे हैं, जो दूसरे एंगल से देखने पर ही दिखाई पड़ता है, इसके बाद विराट कोहली ने इशारा करके गौतम गंभीर को बुलाया और फिर दोनों में में कहासुनी शुरू हो गई. अमित मिश्रा और विजय दहिया, केएल राहुल, फाफ डुप्लेसिस जैसे सीनियर प्लेयर्स बीच-बचाव की कोशिश में थे, लेकिन दोनों भिड़ते ही चले गए. इस बीच विराट तो विजय दहिया पर भी झुंझलाते नजर आए.
मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स का घर पर खराब प्रदर्शन जारी रहा क्योंकि वर्षाबाधित लो स्कोरिंग मैच में टीम 127 रन भी चेज नहीं कर पाई. लखनऊ की शुरुआत खराब रही और उसने सात ओवरों में अपने शीर्ष पांच बल्लेबाज गंवा दिए. कृष्णप्पा गौतम ने कुछ हिम्मत जरूर दिखाई, लेकिन एलएसजी 19.5 ओवर में 108 रन पर आउट हो गई