UP vs GG: ग्रेस हैरिस(Grace Harris) के शानदार प्रदर्शन के आगे किम गर्थ का 5 विकेट गुजरात को जीत नहीं दिला सका.
महिला प्रीमियर लीग के तीसरे मुकाबले में यूपी(UP) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात को तीन विकेट से हरा दिया है. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाए थे. इसके जवाब में यूपी ने 7 विकेट खोकर 175 रन बनाए और मैच अपने नाम कर लिया. WPL टूर्नामेंट में यह गुजरात की लगातार दूसरी हार है.
UP वारियर की शानदार पारी
लगातार दो एकतरफा मैचों के बाद विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) में पहला रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जिसमें यूपी वॉरियर्स ने आखिरी ओवर में गुजरात जाएंट्स को 3 विकेट से हराते हुए टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन किया. UP को जीत के लिए 6 गेंदों में 19 रनों की जरूरत थी. ग्रेस हैरिस(Grace Harris) और सोफी एक्लेस्टन की आखिरी ओवरों में विस्फोटक पारियों और किरण नवगिरे के दमदार अर्धशतक के दम पर यूपी ने हार की स्थिति से बाहर निकलते हुए मैच अपने नाम किया. वहीं शनिवार को ही टूर्नामेंट का पहला मैच बुरी तरह हारने वाली गुजरात ने इस मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन आखिरी ओवरों में टीम ने गलतियां की और लगातार दूसरा मैच हार गई.
महिला आईपीएल का पूरा शेड्यूल देखे
ग्रेस हैरिस और किरण नवगिरे की शानदार पारी
यूपी योद्धा(UP Warriorz) ने सांस रोक देने वाले मुकाबले में गुजरात जायंट्स को तीन विकेट से हरा दिया.गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 169 रन बनाए थे. 170 रनों का लक्ष्य यूपी के लिए आसान नहीं था. उसने शुरुआत में भी अपनी दिग्गज बल्लेबाजों को खो दिया था लेकिन फिर किरण नवगिरे ने टीम को मैच में बनाए रखा. उन्होंने 43 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 53 रन बनाए. उनके बाद ग्रेस हैरिस ने 26 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 59 रनों की पारी खेल गुजरात के मुंह से जीत छीन ली.
1 thought on “UP vs GG WPL: यूपी के सामने किम गर्थ का 5 विकेट व्यर्थ”