TATA WPL FINAL MATCH 2023: DEL-W vs MI-W : विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का फाइनल मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इस फाइनल मैच का इंतजार जिस दिन मैच शुरू हुआ था उसी दिन से चल रहा था जो आज जाकर ख़त्म हो जायेगा.
DELHI VS MUMBAI फाइनल मैच(DEL-W vs MI-W Final Match)
दिल्ली की टीम लीग स्टेज में टॉप पर रही थी जिसके कारण वह सीधे फाइनल में पहुंच गई. वहीं मुंबई ने एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को 72 रनों से रौंदकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है. दिल्ली और मुंबई दोनों ही टीमें लीग स्टेज में 8 में से 6-6 मुकाबलों में जीत हासिल की. हालांकि रन रेट के मामले में दिल्ली की टीम मुंबई से बेहतर रही थी.
मुंबई को फाइनल में जाने से क्यों नहीं रोक पाई यूपी
WPL का फाइनल मैच कौन जीतेगा(DEL-W vs MI-W Final Match 2023)
विमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई और दिल्ली की भिड़ंत को देखें तो दोनों ही टीमें दो बार एक दूसरे से टकराई है. पहली बार दोनों के बीच जब मैच हुआ था तो उसमें मुंबई ने 9 विकेट से जीत हासिल की थी. वहीं दूसरी बार जब मुंबई और दिल्ली की भिड़ंत हुई तो दिल्ली ने अपने बदले को पूरा करते हुए 9 विकेट से जीत हासिल की थी. ऐसे में आइए अब तीसरी बार दोनों खिताबी भिड़ंत के लिए एक दूसरे से टकराएगी. जिस कारण से यह मैच देखना काफी रोमांचक होने वाला है.
DEL vs MI फाइनल मैच डिटेल्स(DEL-W vs MI-W WPL 2023 Final Details)
Match: DEL-W vs MI-W, WPL Final 2023 |
Date: 26th March 2023 |
Venue: Brabourne Stadium, Mumbai, India |
दिल्ली vs मुंबई प्लेइंग 11 टीम(Delhi Capitals vs Mumbai Indians Playing 11 Team)
Delhi Capitals Women(DC-W)
JI Rodrigues, MM Lanning(C), Shafali Verma, Alice Capsey, M Kapp, T Bhatia, JL Jonassen, S Pandey, Radha Yadav, Poonam Yadav, A Reddy
Mumbai Indians Women(MI-W)
Yastika Bhatia, S Ishaque, Amanjot Kaur, H Kaur(C), Hayley Matthews, NR Sciver, AC Kerr, P Vastrakar, HY Kazi, Jintimani Kalita, Issy wong
दिल्ली कैपिटल और मुंबई इंडियन ड्रीम 11 टीम(DEL-W vs MI-W Dream11 Team Prediction)
Captain: Nat Sciver-Brunt
Vice-Captain: JL Jonassen
Wicketkeeper: Yastika Bhatia
Batters: Meg Lanning, Harmanpreet Kaur, Shafali Verma
All-rounders: Nat Sciver-Brunt, Marizanne Kapp, Amelia Kerr, Hayley Matthews, Jess Jonassen
Bowlers: Saika Ishaque, Issy Wong