महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) में बुधवार को गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने RCB यानि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को रोमांचक मुकाबले में 11 रनों से हराया. गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने आरसीबी के सामने 202 रनों का लक्ष्य रखा. आरसीबी करीब पहुंची लेकिन इसे हासिल नहीं कर पाई. इस हार के साथ RCB पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे लुढ़क गई है.
ब्रेबोर्न स्टेडियम में बुधवार की शाम गेंदबाजों के लिए किसी बुरे सपने जैसी रही. दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने छोटी बाउंड्रियों का जमकर फायदा उठाया और मैच में 40 ओवरों में कुल 391 रन बने. दोनों टीमों ने इस मैच में अपने सबसे बड़े स्कोर बनाए. बैंगलोर के खिलाफ तीन मैचो में दूसरी बार 200 से ज्यादा का स्कोर बना.
सोफिया डंकली का शानदार अर्धशतक
Gujarat ने पावरप्ले में ही धमाकेदार बल्लेबाजी की और 6 ओवरों में 1 विकेट खोकर 64 रन कूट दिए. इस दौरान उसकी ओपनर सोफिया डंकली ने रिकॉर्डतोड़ पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 18 गेंदों में अर्धशतक जमाया, जो WPL की सबसे तेज फिफ्टी साबित हुई. उन्होंने सिर्फ 28 गेंदों में 65 रन (11 चौके, 3 छक्के) कूटे.
डंकली के अलावा गुजरात के लिए हरलीन देओल ने भी दमदार पारी खेली और 45 गेंदों में 67 रन बनाए, जो इस पारी में सबसे बड़ा स्कोर था. अन्य बल्लेबाजों ने भी छोटी लेकिन तेज पारियां खेलकर टीम को 201 रनों तक पहुंचाया. बैंगलोर के लिए हेदर नाइट और श्रेयांका पाटिल ने 2-2 विकेट लिए.
स्मृति फिर फेल, RCB की लगातार तीसरी हार
Bangalore ने भी जवाब में तेज शुरुआत की और 5 ओवरों में ही 50 रन पूरे कर लिए लेकिन कप्तान स्मृति मांधना (18) बड़ी पारी नहीं खेल सकीं. बैंगलोर के लिए मोर्चा संभाला अनुभवी कीवी ओपनर सोफी डिवाइन ने. 17वें ओवर में आउट होने से पहले डिवाइन ने 45 गेंदों में 66 रन (8 चौके, 2 छक्के) ठोके, जो टीम के लिए सबसे बड़ा स्कोर रहा.
एलिस पैरी (32) और ऋचा घोष (10) भी कुछ खास नहीं कर सकीं लेकिन आखिर में हेदर नाइट (30 रन नाबाद, 11 गेंद) ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर उम्मीद जगाई. आखिरी ओवर में बैंगलोर को 24 रनों की जरूरत थी लेकिन श्रेयांका पाटिल की 2 बाउंड्रियों के बावजूद सिर्फ 12 रन आए और 190 पर पारी खत्म हुई.
202 रनों का पीछा नहीं कर पाई आरबीसी
202 रनों का पीछा करते हुए स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने तेज शुरुआत दिलाई, पहले विकेट के रूप में स्मृति मंधाना (18) आउट हुई। पहले विकेट के लिए इस जोड़ी ने 32 गेंदों में 54 रन बनाए। सोफी डिवाइन ने 45 गेंदों में 66 रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत तक नहीं ले जा पाए। हीथर नाईट ने अंतिम ओवरों में 30 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, लेकिन ऐश गार्डनर ने कमाल का 19वां ओवर डाल गुजरात का पलड़ा भारी रखा।
ऐश गार्डनर ने 4 ओवरों में 31 रन दिए और सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। गार्डनर ने स्मृति मंधाना, ऋचा घोष और कनिका आहूजा को अपने शिकार बनाया। एनाबेल सदरलैंड ने भी 2 विकेट चटकाए लेकिन वह काफी महंगी साबित हुई। सदरलैंड ने 4 ओवरों में 56 रन खर्चे। खैर गुजरात जायंट्स की जीत का सूखा खत्म हुआ जबकि आरसीबी को हार की हैट्रिक झेलनी पड़ी।
1 thought on “गुजरात ने RCB को हैट्रिक हार की तरफ धकेला”