महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) में 10 मार्च को आरसीबी महिला बनाम यूपी वारियर्स (RCB vs UPW) महिला के बीच मुकाबला खेला जाएगा. वहीं इस मुकाबले में दोनों टीमों (RCB vs UPW LIVE) के बीच भिड़ंत ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में होगी. एक तरफ आरसीबी की कमान स्मृति मंधाना के हाथों में होगी तो दूसरी तरफ यूपी वारियर्स को एलिसा हीली संभालती हुई नजर आएंगी.
बैंगलोर और यूपी का प्रदर्शन
RCB की बात करे तो वह अबतक 3 मुकाबले खेल चुकी है, और तीनो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. पहला मुकाबला दिल्ली के साथ हुआ था जिसमे दिल्ली 60 रनों से जीत दर्ज की, वहीँ दूसरा मुकाबला मुंबई 9 विकेट से और तीसरा मुकाबला गुजरात ने 11 रनों से जीत हासिल कर बैंगलोर को हरा दिया.
UP ने अबतक दो मुकाबले खेले है जिसमे एक हार और एक जीत मिली है .जिसमे पहला मुकाबला up ने गुजरात को तीन विकेट से हरा दिया था,और दूसरा मुकाबला दिल्ली से 42 रनों से हार गयी थी .
बैंगलोर और यूपी मैच डिटेल्स
मैच | UP Warriorz vs Royal Challengers Bangalore Women (UP-W vs RCB-W) |
लीग | TATA Womens Premier League(WPL) |
तारीख | Friday, 10th March 2023 |
समय | 07:30 PM (IST) – 02:00 PM (GMT) |
यूपी और आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11 टीम
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम
S Mandhana(C), HC Knight, Poonam Nanasaheb Khemnar, SFM Devine, EA Perry, Kanika Ahuja, Preeti Bose, Richa Ghosh, Shreyanka Patil, Renuka Singh, ML Schutt
BENCH : Indrani Roy, DD Kasat, D van Niekerk, EA Burns, KR Zanzad, SS Pawar, S Asha
यूपी वॉरियर्ज टीम
K P Navgire, Shweta Sehrawat, Simran Shaikh, TM McGrath, DP Vaidya, DB Sharma, Alyssa Healy(C), S Ecclestone, S Ismail, K Anjali Sarwani, RS Gayakwad
BENCH : Laxmi Yadav, GM Harris, Yashasri, Parshavi Chopra, Parshavi Chopra, LK Bell, SS Shinde
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम vs यूपी वॉरियर्ज टीम ड्रीम 11 टीम(RCB-W vs UP-W Dream11 Prediction)
विकेटकीपर (Wicket-keeper):
Alyssa Healy(C)
बल्लेबाज (Batsman):
S Mandhana(C), HC Knight, SFM Devine, K P Navgire
ऑलराउंडर (All-Rounder):
EA Perry, TM McGrath, DB Sharma
गेंदबाज (Bowler):
S Ecclestone, ML Schutt, Shreyanka Patil
कप्तान (Captain):
HC Knight
उपकप्तान (Vice-Captain):
TM McGrath