Mumbai Indian vs UP Warriorz Highlight 24 march: महिला प्रीमियर लीग की टीम मुंबई इंडियन ने यूपी वारियर्स को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली.अब फाइनल में मुंबई इंडियन का मुकाबला दिल्ली कैपिटल से साथ होगा. अब देखना होगा की WPL का फाइनल मैच कौन सी टीम जीतती है.
MI ने पहले बैटिंग करते हुए 182 रन की पारी खेली. जिसमे सबसे ज्यादा रन नताली सिवर ब्रंट ने बनाये उन्होंने मात्र 38 गेदों में 72 रन की शानदार पारी खेली. जवाब में यूपी वारियर्स ने 110 रनों पर ही आलआउट हो गयी. जिससे मुंबई 72 रनों से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया.
मुंबई की जीत यूपी की हार
मुंबईइंडियंस ने एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की. उसने 72 रन से मुकाबले को अपने नाम कर फाइनल में जगह बनाई. वहां उसका मुकाबला अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली दिल्ली कैपिटल्स से होगा. यह मुकाबला 26 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. फाइनल में अंक तालिका में शीर्ष दो में रहने वाली टीमें ही आमने-सामने होंगी. मुंबई दूसरे स्थान पर रही थी. यूपी ने तीसरा स्थान हासिल कर एलिमिनेटर में तो जगह बनाई थी, लेकिन वह आगे नहीं बढ़ पाई.
गैस पर खाना बनाना सेहत के लिए है खतरा
Mumbai Indians ने नताली सीवर ब्रंट के नाबाद 72 रन और इस्सी वोंग की हैट्रिक से शानदार जीत हासिल की. इस्सी वोंग ने चार ओवर में 15 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए. वह महिला प्रीमियर लीग में हैट्रिक लेने वाली पहली खिलाड़ी बन गई. उन्होंने किरण नवगिरे, सिमरन शेख और सोफी एक्लेस्टोन को आउट कर हैट्रिक पूरी की.
यूपी वारियर्स के लिए अकेले लड़ी यह खिलाडी
UP Warriors के लिए किरण नवगिरे ने अकेले लड़ाई की. वह 27 गेंद पर 43 रन बनाकर आउट हुईं. उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला. दीप्ति शर्मा 16, ग्रेस हैरिस 14 और एलिसा हीली 11 रन बनाकर आउट हुईं. यूपी की 11 में से सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सकीं. मुंबई के लिए इस्सी वोंग के अलावा सायका इशाक ने दो विकेट लिए. नताली सीवर, हीली मैथ्यूज और जे कलिता को एक-एक सफलता मिली.