mi vs rcb hindi highlights, kal ka match kaun jita, MI vs RCB highlights: IPL का पांचवा मैच बहुत ही रोमांचक रहा. इस मैच में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा. उसे कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आठ विकेट से हरा दिया. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए. लेकिन जवाब में आरसीबी की टीम ने 16.2 ओवर में दो विकेट पर 172 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया.
विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस की शानदार पारी
172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को कोहली और डुप्लेसिस ने शानदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. कोहली और डुप्लेसिस ने 14.5 ओवर में 148 रन जोड़े. डुप्लेसिस 43 गेंद पर 73 रन बनाकर आउट हुए. Faf du Plessis ने पांच चौके और छह छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 169.77 का रहा. वहीं, कोहली ने 49 गेंद पर नाबाद 82 रन बनाए. Virat Kohli ने अपनी पारी में छह चौके और पांच छक्के लगाए. विराट का स्ट्राइक रेट 167.35 रहा. ग्लेन मैक्सवेल तीन गेंद पर दो छ्क्कों की मदद से 12 रन बनाकर नाबाद रहे. दिनेश कार्तिक खाता नहीं खोल सके. इसी के साथ बैगलोर को शानदार जीत मिली.
आईपीएल 2023 का पूरा शेड्यूल यहाँ देखे
2022 का आईपीएल कैसा रहा, कौन सी टीम जीती, पूरी लिस्ट
मुंबई की टीम क्यों हारी आईपीएल 2023
एमआई ने अपनी पारी की शुरुआत में जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए. आरसीबी के मोहम्मद सिराज ने सबसे पहले ईशान किशन को 11 रन के स्कोर पर आउट किया. उसके बाद रीस टोपली ने कैमरन ग्रीन को अपना शिकार बनाया, इस दौरान टीम का स्कोर 16 रन था. इसके बाद आकाश दीप ने कप्तान रोहित शर्मा को चलता किया. इस तरह नीली जर्सी वाली टीम ने 20 ओवर के अंदर-अंदर अपने 3 बड़े किकेट गंवा दिए, जिसकी वजह से टीम पूरी तरह से बैकफूट पर नज़र आई. हालांकि, तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
इतना ही नहीं, मुंबई के गेंदबाज आरसीबी का जल्दी विकेट नहीं ले पाए. मेजबानों को पहला झटका 148 रनों के स्कोर पर कप्तान फाफ के रूप में लगा. उन्हें अरशद खान ने आउट किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और आरसीबी अपनी जीत के बिलकुल करीब खड़ा हुआ था. यहां तक कि मुंबई इंडियंस को अपने दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कई भी खली, जो चोटिल होने की वजह से इस आईपीएल सीजन से बाहर हैं.
तिलक वर्मा की बेहतरीन पारी(MI vs RCB highlights in Hindi)
बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने 46 गेंद पर नाबाद 84 रन बनाकर मुंबई इंडियंस को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. एक छोर से मुंबई के लगातार विकेट गिर रहे थे तो दूसरी ओर से तिलक लगातार रन बना रहे थे. उन्होंने पारी की आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल को छक्का मारा. तिलक ने अपनी पारी में नौ चौके और चार छक्के लगाए. 5.2 ओवर में तीन विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए थे. उस समय टीम का स्कोर 20 रन था. वहां से उन्होंने मुंबई को 170 रन के पार पहुंचाया.
ये थी मुंबई और आरसीबी की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, रीस टोप्ले, मोहम्मद सिराज.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, निहाल वधेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान.