MI vs LSG Match : पिच रिपोर्ट, प्लेइंग 11, ड्रीम11, टीम

MI vs LSG Match, Pitch Report, Dream 11 Team: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण का 63वां मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है. मैच का आयोजन लखनऊ के मैदान पर होगा. आइए जानते हैं कि इस मैच की पिच रिपोर्ट क्या कहती है, कैसा रहेगा आज का मौसम, और जानते है ड्रीम 11 टीम के बारे में.

आईपीएल 2023 के 63वें मुकाबला में होम टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से इकाना स्पोर्ट्स सिटी लखनऊ के मैदान पर शाम 07:30 बजे से होगा. दोनों ही टीम अपना पिछला मुकाबला जीत कर आ रही है. इस समय मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में 14 अंको के साथ तीसरे और लखनऊ सुपर जायंट्स 13 अंको के साथ चौथे पायदान पर है. प्लेऑफ की रेस में आगे बढ़ने के लिए दोनों ही टीमों को आगामी मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी.

इकाना स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम पिच रिपोर्ट(MI vs LSG Match, Pitch Report)

लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाने वाला आज का मुकाबला लखनऊ के इकाना स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में आयोजित होगा. इस मैदान पर गेंदबाजों का बोलबाला रहा है और अधिकतर मुकाबले कम स्कोर वाले रहे हैं. यहां खेला जाने वाला पिछला मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था. अगर नतीजों की बात करें तो यहां खेले गए इस सीजन के छह मुकाबलों में मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम सिर्फ तीन मैच ही जीत सकी है. इन मैचों में एक मैच बेनतीजा रहा था और बाकी बचे 5 मैचों में 3 मुकाबले उस टीम ने जीते जिसने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

इस सीजन में यहां सर्वाधिक स्कोर लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पहले मैच में दिल्ली के खिलाफ बनाया था जब उन्होंने 194 रन का लक्ष्य देने के बाद 50 रन से जीत दर्ज की थी, लेकिन उसके बाद से 160 से ऊपर स्कोर नहीं जा सका है.

इतनी तेजी से क्यों पिघल रही है बर्फ, अब क्या होगा

MI vs LSG आज कैसा होगा लखनऊ का मौसम(MI vs LSG Match, Pitch Report)

आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है और कोई भी नहीं चाहेगा कि मौसम की वजह से इस मैच का रोमांच खराब हो. तो आइए मौसम की बात कर लेते हैं. देश के उत्तरी हिस्सों में अब गर्मी रफ्तार पकड़ने लगी है और लखनऊ में भी यही हाल है. लखनऊ में आज का दिन बहुत गर्म रहने वाला है, बस खिलाड़ियों और फैंस के लिए राहत की बात ये है कि मुकाबला शाम को खेला जाना है. वैसे दिन में इतनी गर्मी होगी कि रात में भी उसका अहसास होने वाला है. बारिश की कोई भी उम्मीद नहीं है. तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान आज 42 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है.

IPL 2023 Points Table(MI vs LSG Match, Pitch Report)

PosTeamPLDWonLostTiedN/RNRRPts
1Gujarat Titans1394000.83518
2Chennai Super Kings1375010.38115
3Mumbai Indians127500-0.11714
4Lucknow Super Giants1265010.30913
5Royal Challengers Bangalore1266000.16612
6Rajasthan Royals1367000.1412
7Kolkata Knight Riders136700-0.25612
8Punjab Kings126600-0.26812
9Sunrisers Hyderabad124800-0.5758
10Delhi Capitals124800-0.6868

आज का प्लेइंग 11 टीम (LSG vs MI probable playing 11s)

Lucknow Super Giants

Quinton de Kock (wk), Kyle Mayers, Prerak Mankad, Nicholas Pooran, Marcus Stoinis, Krunal Pandya, Ayush Badoni, Ravi Bishnoi, Amit Mishra, Avesh Khan and Yash Thakur.

Mumbai Indians

Ishan Kishan (wk), Rohit Sharma (c), Suryakumar Yadav, Tilak Varma/Vishnu Vinod, Tim David, Cameron Green, Piyush Chawla, Jason Behrendorff, Chris Jordan and Akash Madhwal.

आज का ड्रीम 11 टीम (Dream 11 team Mumbai vs Lucknow)

Wicketkeepers: Quinton de Kock, Nicholas Pooran (vc), Ishan Kishan

Batters: Suryakumar Yadav (c), Tim David

All-rounder: Marcus Stoinis, Krunal Pandya

Bowlers: Piyush Chawla, Avesh Khan, Ravi Bishnoi, Akash Madhwal

क्या इसी साल लेंगे धोनी आईपीएल से सन्यास

Leave a Comment