IPL 2023 CSK : आईपीएल 2023 चेन्नई की टीम

IPL 2023 CSK यानी चेन्नई सुपर किंग्स टीम में कौन-कौन खिलाड़ी है की पूरी जानकारी आपको यहां पर दी गई है और साथ साथ ही यह भी बताया गया है कि किस खिलाड़ी को खरीदने मैं टीम ने कितने रुपए खर्च किए. क्या चेन्नई सुपर किंग(CSK 2023) रविन्द्र जड़ेजा को अपना कैप्टन बनाएगी, या खुद धोनी ही कप्तानी करेंगे. आईये जानते है सब कुछ विस्तार से.

आईपीएल 2023 (IPL 2023 CSK Auction)

आईपीएल 2023 ऑक्शन(ipl 2023 csk auction) में चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने 25 खिलाड़ियों का चयन कर लिया है. चार बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स की नजर 5 वे आईपीएल खिताब जीतने के ऊपर होगी. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, मोईन अली, अंबाती रायडू, ऋतुराज गायकवाड, शिवम दुबे जैसे धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं. महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान के रूप में खेलेंगे और आईपीएल का खिताब जीतने का पूरा प्रयास करेंगे.

महिला आईपीएल का फाइनल मैच कौन जीता

आईपीएल लाइव देखने वाला एप फ्री

S.NoPlayer NameAuction(Rs.)
1.बेन स्टोक्स16.25 करोड़
2.रवींद्र जडेजा16 करोड़
3.दीपक चाहर14 करोड़
4.एमएस धोनी (कप्तान)12 करोड़
5.मोइन अली8 करोड़
6.अंबाति रायडू6.75 करोड़
7.ऋतुराज गायकवाड़6 करोड़
8.शिवम दुबे4 करोड़
9.मिचेल सैंटनर1.90 करोड़
10.राजवर्धन हंगरगेकर1.50 करोड़
11.प्रशांत सोलंकी1.20 करोड़
12.डेवन कॉनवे1 करोड़
13.काइल जैमीसन1 करोड़
14.महीश तीक्षणा70 लाख
15.ड्वेन प्रिटोरियस50 लाख
16.अजिंक्य रहाणे50 लाख
17.सुभ्रांशू सेनापति20 लाख
18.महीष पथिराना20 लाख
19.सिमरजीत सिंह20 लाख
20.तुषार देशपांडे20 लाख
21.मुकेश चौधरी20 लाख
22.शेख रशीद20 लाख
23.निशांत सिंधु20 लाख
24.अजय मंडल20 लाख
25.भगत वर्मा20 लाख

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल २०२३ (MS DHONI IPL 2023)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) की 10 टीमों में से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ प्रशंसकों का एक जज्बाती रिश्ता है और इसका सबसे अहम कारण है- कप्तान महेंद्र सिंह धोनी. 41साल के धोनी अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को अबतक चार खिताब दिला चुके हैं और नौ बार फाइनल में ले जा चुके हैं. उनकी मौजूदगी ही विरोधी खेमे को आतंकित करने के लिए काफी रहती है. रिपोर्ट्स की माने तो बतौर पेशेवर क्रिकेटर शायद महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल का अंतिम सीजन हो सकता है. ऐसे में धोनी और पूरी सीएसके टीम इसे यादगार बनाने में वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेगी.

चेन्नई सुपर किंग्स कप्तान 2023(CSK Captian 2023)

IPL 2023 CSK अब फॉर्मेट में लौट आया है. चेन्नई सुपर किंग्स को अपने गढ़ चेपॉक पर सात मैच खेलने हैं. पिछले सत्र में प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कप्तानी रवींद्र जडेजा को सौंपी गई थी, लेकिन असफल रहने के बाद उन्होंने बीच में ही कप्तान का पद छोड़ दिया था. ऐसे में बीच सीजन में धोनी को फिर से सीएसके का कप्तान बनाया गया. धोनी इस बार भी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभाल रहे हैं. वह जीत के साथ विदा लेने की कोशिश में होंगे.

CSK का सबसे बेस्ट खिलाडी (csk best player 2023)

आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स को हल्के में लेना किसी भी दूसरी टीम के लिए मूर्खता होती है और हर बार की तरह यह सीजन भी कुछ अलग नहीं है. इस सीजन में तो इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स भी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बन गए हैं, जो टीम के लिए सबसे बड़े एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.

बेन स्टोक्स की मौजूदगी से चेन्नई की पार हिटिंग मजबूत होगी. चेपॉक की धीमी पिच पर वह एक या दो शानदार ओवर डाल सकते हैं जो मैच का रुख पलट सकते हैं. चेपॉक पर सात घरेलू मैचों में रवींद्र जडेजा और मोईन अली भी काफी प्रभावी साबित हो सकते हैं. बल्लेबाजी में डेवॉन कोन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ उपयोगी होंगे जबकि अंबाती रायडू, बेन स्टोक्स, महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा मध्यक्रम को मजबूती देंगे.

चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम 2023(IPL 2023 players CSK)

एमएस धोनी (कप्तान), डेवॉन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मतीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर , प्रशांत सोलंकी, महेश ठीकशाना, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रशीद, निशांत सिंधु, सिसंडा मगाला, अजय मंडल, भगत वर्मा.

टाटा आईपीएल २०२३ का पूरा शेड्यूल, स्टेडियम, टाइम टेबल देखें

FAQ

क्या आईपीएल 2023 में 10 टीमें होंगी?

हाँ 10 टीमें

आई पी एल 2023 कब और कहां खेला जाएगा?

 31 मार्च से शुरुआत हो रही है

क्या पंत आईपीएल 2023 खेलेंगे?

ऋषभ पंत घर बैठे दिल्ली कैपिटल्स के आईपीएल 2023 अभियान का हिस्सा होंगे

आईपीएल 2023 कब शुरू होगा पुरुष?

31 मार्च से

2023 आईपीएल पहला मैच किसका है?

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला जाएगा.

Leave a Comment