Del vs RCB WPL 2023: यह बैंगलोर(RCB) टीम की लगातार पांचवीं हार है. टीम अब तक इस लीग में एक भी मैच नहीं जीत सकी है और अंक तालिका में सबसे नीचे पांचवें स्थान पर है. वहीं, दिल्ली की टीम की यह पांच मैचों से चौथी जीत थी. टीम एकमात्र मैच मुंबई के खिलाफ हारी थी. दिल्ली की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. उसके आठ अंक हैं. जबकि पहले स्थान पर मुंबई है.
विमेन प्रीमियर लीग(WPL) के 11वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 150 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली ने 19.4 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर अपनी पहली जीत हासिल करती दिख रही थी लेकिन दिल्ली ने उसके मुंह से जीत छीन ली.
दिल्ली की शानदार जीत(Del vs RCB)
दिल्ली कैपिटल के लिए मारिजन कैप ने बेहतरीन पारी खेली.उनके अलावा एलिसे कैप्सी ने 24 गेंदों का सामना कर आठ चौकों की मदद से 38 रन बनाए. जेमिम रोड्रिग्स ने 28 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 32 रन बनाए.आखिरी ओवर में दिल्ली को जीतने के लिए छह गेंदों पर नौ रनों की जरूरत थी. रेणुका ठाकुर ये ओवर फेंक रही थीं. पहली गेंद पर जोनासेन ने एक रन लिया. कैप ने दूसरी गेंद पर एक रन लिया. तीसरी गेंद पर जोनासेन ने छक्का मार दिया.अगली गेंद पर उन्होंने चौका लगा टीम को जीत दिलाई.
ख़राब शुरुआत RCB की, पांचवी हार मिली(Del vs RCB)
Delhi की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. कैप ने स्मृति मांधना (08) को पहला ओवर मेडन डाला जिसके बाद सोफी डिवाइन (21) ने एलिस कैप्सी पर चौके के साथ अपना और टीम का खाता खोला. मांधना ने शिखा पांडे की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बाउंड्री के समीप जेमिमा रोड्रिग्स को कैच दे दिया. सोफी हालांकि 16 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रही.यहां जेस जोनासेन ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच टपका दिया. बेंगलोर की टीम पावरप्ले में एक विकेट पर 29 रन ही बना सकी.
शेफाली ने गुजरात को 43 गेंदों में हराया
गैस पर खाना बनाना सेहत के लिए है खतरा
शिखा ने इसके बाद तारा नौरिस की गेंद पर हेदर नाइट (11) का शानदार कैच लपककर बेंगलोर का स्कोर 13वें ओवर में तीन विकेट पर 63 रन किया. पैरी ने हालांकि एक छोर संभाले रखा. उन्होंने शिखा पर चौका मारा जिसके बाद इस तेज गेंदबाज ने अपने ही ओवर में उनका कैच टपका दिया. पैरी ने इसका फायदा उठाकर इस तेज गेंदबाज पर लांग ऑन पर छक्का जड़ दिया. शिखा ने ऋचा को विकेटकीपर तानिया भाटिया के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा. मैदानी अंपायर ने बल्लेबाज को आउट नहीं दिया था लेकिन डीआरएस लेने पर उन्हें अपना फैसला बदलना पड़ा. पैरी ने जोनासन के अंतिम ओवर में छक्के के साथ टीम का स्कोर 150 रन तक पहुंचाया.