DEL vs KKR highlight in hindi: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 28वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स(DC) ने कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) को चार विकेट से हरा दिया. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 127 रन बनाए. दिल्ली ने 19.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.
ईशांत शर्मा को मिला पहला मौका(DEL vs KKR Highlight hindi)
टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) की शुरुआत बेहद ख़राब रही. सलामी बल्लेबाज लिटन दास सिर्फ चार रन बनाकर मुकेश कुमार के शिकार बन गए. इसके तुरंत बाद वेंकेटश अय्यर भी बिना खाता खोले नॉर्खिया के हाथों कैच आउट हो गए. इसके बाद तो केकेआर नियमित अंतराल पर विकेट खोती गई. कप्तान नितिश राणा 4, रिंकू सिंह 6, मनदीप सिंह 12 रन बनाकर जल्दी-जल्दी आउट होते गए. अंत में आन्द्रे रसल ने 31 गेंदो में 1 चौके और 4 छक्के की मदद से 38 रन बनाए. रसल की इस पारी से केकेआर ने 20 ओवर में 127 रन बनाया.
कोहली का डांस देखकर फिल्म में मिला ऑफर
दिल्ली कैपिटल्स(DC) के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज ईशांत शर्मा रहे. ईशांत ने 4 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए. वही कुलदीप यादव ने 3 ओवर में 15 रन बनाकर दो विकेट लिए.
दिल्ली कैपिटल्स की पहली जीत(DEL vs KKR highlight in hindi)
128 रन का पिछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत भी साधारण रही. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ 13 रन बनाकर वरूण चक्रवर्ती के हाथों बोल्ड हो गए. लेकिन दूसरी तरफ से कप्तान डेविड वॉर्नर ने एक फिर खुटा गाड़ दिया और शानदार अर्धशतक जड़ दिया. डेविड वॉर्नर ने 41 गेंदो में 11 चौके की मदद से 57 रनों की पारी खेली. बीच में मनीष पांडे ने भी 21 रनों की उपयोगी पारी खेली. अंतिम में अक्षर पटेल ने 19 रनों को नाबाद पारी खेली और अपने टीम को मैच 4 विकेट से जीता दिया.
कोलकता(KKR) के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती रहे. वरूण ने 4 ओवर में 16 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. इसके अलावा अनुकूल रॉय ने भी 4 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए. कप्तान नितिश राणा ने भी चार ओवर की गेंदबाजी की जिसमे उन्होंने भी 17 रन देकर दो विकेट लिया था.