KOL vs RCB Pitch Report In Hindi, TATA IPL 2023: आईपीएल 2023 के नौवें मैच में गुरुवार को केकेआर और आरसीबी(KKR vs RCB) के बीच कोलकाता के इडेन गार्डन्स में भिड़ंत होने जा रही है. ऐतिहासिक इडेन गार्डन्स मैदान पर चार साल लंबे अंतराल के बाद आईपीएल का मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में कोलकाता के खेल प्रशंसक इस मैच का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 30मैच खेले गए हैं जिसमें से 16 में कोलकाता और 14 में आरसीबी को जीत मिली है.
TATA IPL 2023 match
कोलकाता की टीम तीन साल के लंबे इंतजार के बाद पहली बार अपने होम ग्राउंड पर उतरेगी. ईडन गार्डन्स के मैदान पर कप्तान नीतीश राणा टीम को पहली जीत का स्वाद चखाना चाहेंगे. वहीं, फाफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली बैंगलोर की टीम अपनी शानदार फॉर्म को दूसरे मैच में भी बरकरार रखना चाहेगी.
कोलकाता और बैंगलोर आज का मैच(KKR vs RCB Today Match Details)
Match: | Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore, 9th Match, TATA IPL, 2023. |
Date: | Thursday 6th April 2023. |
Time: | 07:30 PM IST. |
Venue: | Eden Gardens, Kolkata |
ईडन गार्डन, कोलकाता का पिच रिपोर्ट(KOL vs RCB Pitch Report In Hindi)
यह मैच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. यहां की पिच काफी स्पोर्टिव है, जो बल्लेबाजों और गेंदबाजों को मदद करती है. स्पिनरों को थोड़ी मदद देखने को मिलेगी और उन्हें यहां गेंदबाजी का लुत्फ उठाना चाहिए. इस मैदान पर पहली पारी में औसत स्कोर 160 रन है.
KOL vs RCB Pitch Report In Hindi
ईडन गार्डन्स के मैदान पर अबतक कुल 12 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 5 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मिली है. वहीं, चेज करने वाली टीम ने 7 मैचों में मैदान मारा है. आईपीएल में इस मैदान पर कुल 77 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 45 मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीत का स्वाद चखा है, तो 31 मैचों में जीत चेज करने वाली टीम को मिली है. पहली पारी में एवरेज स्कोर इस मैदान पर 155 का रहता है, जबकि दूसरी इनिंग में औसत स्कोर 137 का है.
आज के मौसम की जानकारी बैंगलोर vs कोलकाता(IPL today match pitch report)
कोलकाता के अगर मौसम की बात करें तो गुरुवार को कोलकाता में थोड़ी गर्मी हो सकती है. मैच वाले दिन कोलकाता का अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक जा सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री। इसी के साथ 38 प्रतिशत ह्यूमिडिटी होगी. वहीं 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी इस बात का भी संभावना है. 6 अप्रैल को कोलकाता में बारिश होने के आसार काफी कम हैं। इसका मतलब मैच बिना किसी रुकावट के खेला जा सकता है.
Teams | Matches Won |
Kolkata Knight Riders | 17 wins |
Royal Challengers Bangalore | 14 wins |
कोलकाता और बैंगलोर की प्लेयिंग 11(RCB vs KKR Playing 11 team)
कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR)
गुरबाज, मनदीप सिंह, अनुकुल रॉय, नितीश राणा, रिंकू सिंह, एंडर रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB)
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, डेविड विली, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
आईपीएल 2023 ड्रीम 11 टीम(IPL Today Match prediction)
कप्तान- फाफ डु प्लेसिस
उपकप्तान- विराट कोहली
विकेटकीपर- रहमानुल्लाह गुरबाज
बल्लेबाज- ग्लेन मैक्सवेल, नितीश राणा, रिंकू सिंह
ऑलराउंडर – माइकल ब्रेसवेल, आंद्रे रसेल
गेंदबाज- चक्रवर्ती, कर्ण शर्मा, सिराज