UP vs RCB WPL 2023: बीते 12 दिन में लगातार 5 हार के बाद आखिरकार विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) को पहली बार खुशी नसीब हो ही गई. टूर्नामेंट के अपने छठे मैच में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ स्मृति मांधना की कप्तानी वाली बैंगलोर ने यूपी को 5 विकेट से हराते हुए अपना खाता खोल ही लिया. पूरे टूर्नामेंट में खराब गेंदबाजी के कारण मैच गंवाने वाली बैंगलोर ने आखिरकार घातक बॉलिंग दिखाई, जिसने सिर्फ 135 रन पर यूपी को रोक दिया था. इसके बाद 20 साल की भारतीय बल्लेबाज कनिका आहूजा और ऋचा घोष की पारियोंं और साझेदारी के दम पर RCB ने 12 गेंद पहले ही जीत दर्ज कर ली.
यूपी की टीम WPL 2023
वुमेंस प्रीमियर लीग(WPL) 2023 के 13वें मुकाबले में यूपी वारियर्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रनों पर ऑलआउट हो गई. यूपी वारियर्स की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही, टीम ने दो ओवर में ही 5 रन पर 3 बैटर खो दिए थे. जिसके बाद देखते ही देखते 31 के स्कोर तक आधी टीम आउट होकर पवेलियन लौट चुकी थी. जिसके बाद ग्रेस हैरिस और दीप्ति शर्मा ने छठे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी कर टीम को शुरूआती मुश्किलों से उबारा. ग्रेस हैरिस ने 32 गेंदों में 5 चौकें और 2 छक्का की मदद से 46 रनों की पारी खेली.
मुंबई को कौन हराएगा आईपीएल में
गैस पर खाना बनाना सेहत के लिए है खतरा
रॉयल चैलेंगेर बैंगलोर की पहली जीत(RCB 2023)
RCB ने वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 के 13वें मुकाबले में यूपी वारियर्स के खिलाफ 5 विकेट से जीत हासिल की. यूपी वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 136 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में आरसीबी ने 18 ओवर में 5 विकेट रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. आरसीबी की ओर से कनिका आहूजा ने 30 गेंदों में 8 चौकें और 1 छक्का के साथ 46 रन बनाए. वहीं, ऋचा घोष ने भी 32 गेंदों में नाबाद 31 रनों की पारी खेली.
आरसीबी और यूपी की गेंदबाज़ी(UP-w vs RCB-w)
यूपी वारियर्स के लिए दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वहीं, ग्रेस हैरिस, सोफी एक्लेस्टोनऔर देविका वैद्य को एक-एक विकेट मिले.
आरसीबी के लिए एलिसे पेरी ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं, आशा शोबना और सोफी डिवाइन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. जबकि, मेगन स्कट और श्रेयांका पाटिल को एक-एक विकेट मिले.