TATA WPL 2023 in Hindi : Women प्रीमियर लीग के 12वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात जाएंट्स से हुआ. यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया. मुंबई की टीम अपने सभी पांचों मैच जीतकर शीर्ष पर है. वहीं, गुजरात की टीम चौथे स्थान पर है. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 162 रन बनाए. जवाब में गुजरात की टीम 107 रन ही बना सकी.
इसी के साथ मुंबई ने प्लेऑफ में जगह बना ली है. मुंबई इंडियन ने इस मैच में भी अपना दबदबा दिखाया और गुजरात को एकतरफा अंदाज में मात दी.
मुंबई का लाजवाब प्रदर्शन(WPL 2023)
मुंबई इंडियंस ने Women’s IPL के 12वें मैच में गुजरात जाएंट्स को 55 रन से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 162 रन बनाए. जवाब में गुजरात जाएंट्स की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 107 रन ही बना सकी. यह मुंबई इंडियंस की टीम की लगातार पांचवीं जीत रही. 10 अंकों के साथ यह टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. इसके अलावा मुंबई की टीम अब तक इस टूर्नामेंट में 200 से कम का टोटल डिफेंड करने वाली भी पहली टीम बनी.
गुजरात का जैसा रहा प्रदर्शन(GG -W WPL 2023)
गुजरात जायंट को इस मैच में जिस तरह की शुरुआत की जरूरत थी वो उसे मिली नहीं. पहली ही गेंद पर सोफी डंकले आउट हो गईं. उन्हें सिवर ने एलबीडब्ल्यू कराया. छठे ओवर की दूसरी गेंद पर एस मेघना भी पवेलियन लौट गईं.उन्होंने 16 रन बनाए. एनाबेल सदरलैंड को मैथ्यूज ने खाता तक नहीं खोलने दिया. नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर वोंग ने हरलीन देओल को पवेलियन की राह दिखा गुजरात को बड़ा झटका दिया. हरलीन ने 23 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 22 रन बनाए.कप्तान स्नेह राणा 20 रन ही बना पाईं. यहां से टीम लगातार विकेट खोती रही और फिर मैत जीतने की रेस से बाहर हो गई. सुषमा वर्मा 19 गेंदों पर 19 और मानसी जोशी सात रन बनाकर नाबाद रहीं. मुंबई के लिए सिवर और मैथ्यूज ने तीन-तीन विकेट लिए.
मुंबई की जीत की पारी (MI-W WPL 2023)
Gujrat Giants की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और एशलेग गार्डनर ने पारी की चौथी गेंद पर ही हेली मैथ्यूज (00) को कवर में सोफिया डंकले के हाथों कैच करा दिया.इसके बाद भाटिया और नेट सिवर ने टीम को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की. यस्तिका ने धीमी शुरुआत के बाद लय पकड़ी. मुंबई ने पावर प्ले में एक विकेट पर 40 रन बनाए. सिवर 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर किम गार्थ की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गईं. 84 के कुल स्कोर पर भाटिया भी पवेलियन लौट गईं. यस्तिका हरमनप्रीत कौर के साथ गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हो गईं.
हरमनप्रीत और एमेली कर (19) ने 14वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. किम ने तनुजा की गेंद पर एमेली का शानदार कैच लपककर हरनमप्रीत के साथ उनकी 51 रन की साझेदारी का अंत किया. स्नेह ने इसी वोंग (00) का अपनी ही गेंद कैच लेकर मुंबई को पांचवां झटका दिया. हरमनप्रीत ने 19वें ओवर में सदरलैंड पर दो छक्के मारे लेकिन हुमायरा काजी (02) गैरजरूरी दूसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गईं.हरमनप्रीत ने गार्डनर पर लगातार दो चौकों के साथ 29 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगली गेंद पर हरलीन देओल ने बाउंड्री पर उनका शानदार कैच लपका.
1 thought on “TATA WPL 2023 : मुंबई को कौन हराएगा”