WPL 2023: मुंबई की पूरी टीम, कप्तान, प्लेइंग 11

वीमेन प्रीमीयर लीग की टीम मुंबई के अपने कप्तान का एलान कर दिया है. मुंबई इंडियन(Mumbai Indians) की कप्तान हरमनप्रीत कौर को बनाया गया है. हरमनप्रीत भारतीय महिला टीम की कैप्टन भी है.

मुंबई इंडियंस(MI) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है. इस टीम ने पांच बार ये खिताब अपने नाम किया है. अब मुंबई की फ्रेंचाइजी महिला प्रीमियर लीग (WPL) में भी कदम रख दी है. पहली बार खेले जाने वाले WPL में मुंबई फ्रेंचाइजी टीम खरीदने में सफल रही है और उसने नीलामी में बेहतरीन टीम तैयार करने की पूरी कोशिश की है. इस टीम ने भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को अपना कैप्टन बनाया है. उनके अलावा कई बड़े नाम इस टीम में आए हैं. टीम ने कुल 17 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है.

मुंबई इंडियन की कप्तान(Mumbai Indians WPL Captain)

Mumbai इंडियन ने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को अपना कैप्टन नियुक्त कर लिया है. हरमनप्रीत भारत की बेहतरीन खिलाडी के साथ साथ अच्छी कैप्टन भी रही है. जून 2009 में इन्होने अपना अंतर्राष्ट्रीय t20 मैच डेब्यू किया. यह टूर्नामेंट ‘2009 आईसीसी विमेंस वर्ल्ड t20” था. यहाँ इन्होने इंग्लैंड वीमेन के विरुद्ध अपना डेब्यू किया था.

अगर बात करें हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के टी-20 क्रिकेट करियर की तो कुल 147 मैच खेलते हुए हरमनरप्रीत कौर ने कुल 2956 रनों की पारी खेली है। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 9 अर्धशतक जड़े है। उनका स्ट्राइक रेट 107.02 का रहा है।

UP की कप्तान बनी ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी

इस टीम ने अपने कोचिंग स्टाफ में चार्लोट एड्वर्ड्स(Charlotte Edwards) को शामिल किया है. उनके अलावा भारत की सबसे सफल तेज गेंदबाज रहीं झूलन गोस्वामी को भी बतौर गेंदबाजी कोच अपने साथ जोड़ा है.नीलामी के दिन टीम की मालिक नीता अंबानी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी पंसद की खिलाड़ियों में जमकर बोली लगाई. देखिए मुंबई इंडियंस(MI team) की महिला टीम. मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स ऐसी टीमें रहीं जिन्होंने अपना पूरा पैसा खत्म कर दिया जबकि बाकी टीमों के पर्स में कुछ न कुछ रकम बची हुई है

लेडी सूर्यकुमार कौन है

गेंदबाजी कोच झूलन गोस्वामी खुश

मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी कोच झूलन गोस्वामी का कहना है कि वह अपनी टीम से काफी खुश हैं.उन्होंने कहा की उनकी टीम में सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है. उन्होंने कहा, “हमारी टीम काफी संतुलित है.हमारी टीम में सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है. हम एक टीम के तौर पर अच्छा करना चाहते हैं.

महिला आईपीएल की 10 सबसे महँगी खिलाडी

मुंबई इंडियन खिलाड़ी, ऑक्शन

खिलाड़ीदेशकीमत
नताली स्कीवरइंग्लैंड3.2 करोड़ रुपये
पूजा वस्त्राकरभारत1.9 करोड़ रुपये
हरमनप्रीत कौरभारत1.8 करोड़ रुपये
यास्तिका भाटियाभारत1.5 करोड़ रुपये
अमेलिया करन्यूजीलैंड1 करोड़ रुपये
अमनजोत कौरभारत50 लाख रुपये
हीली मैथ्यूजवेस्टइंडीज40 लाख रुपये
चेल ट्रायनदक्षिण अफ्रीका30 लाख रुपये
हीदर ग्राहमऑस्ट्रेलिया30 लाख रुपये
इसी वॉग्नइंग्लैंड30 लाख रुपये
प्रियंका बालाभारत20 लाख रुपये
धारा गुज्जरभारत10 लाख रुपये
हुमाइरा काजीभारत10 लाख रुपये
जिंतिमनी कलिताभारत10 लाख रुपये
नीलम बिष्टभारत10 लाख रुपये
साइका इशाकभारत10 लाख रुपये
सोनम यादवभारत10 लाख रुपये

प्लेइंग टीम (Mumbai Indians playing 11)

हरमनप्रीत कौर, नाट सिवर, एमिलिया कर, पूजा वस्‍त्राकर, यस्तिका भाटिया, हीथर ग्राहम, इसाबेल वोंग, अमनजोत कौर, दारा गुजराल, साईका इशाक, हेली मैथ्‍यूज, क्‍लोए ट्रायोन, हुमाएरा काजी, प्रियंका बाला, सोनम यादव, नीलम बिश्‍ट और जिंतामनी कलिटा.

FAQ

Mumbai इंडियन की कप्तान कौन है ?

हरमनप्रीत कौर

मुंबई इंडियन का पहला मैच कब है’?

4 मार्च को , गुजरात के साथ

wpl(Women’s ipl)मैच कब स्टार्ट होगा ?

4 मार्च

मुंबई इंडियन की सबसे महँगी प्लेयर?

नताली स्कीवर(इंग्लैंड)

wpl full form in cricket

 Women’s Premier League

1 thought on “WPL 2023: मुंबई की पूरी टीम, कप्तान, प्लेइंग 11”

Leave a Comment